imagesimagesimagesimages
Home >> आम जनहित >> बाबासाहेब _ मतलब _ बगावत

बाबासाहेब _ मतलब _ बगावत

TPSG

Friday, August 6, 2021, 11:43 AM
bagawat

बाबासाहेब _ मतलब _ बगावत

वर्तमान में साउथ सुपरस्टार सूर्य विजयन के जय भीम और बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक रंजीत की फिल्म जिसने हमेशा अपनी फिल्मों में अम्बेडकर आंदोलन को सचेत रूप से दिखाया, हर अम्बेडकर आंदोलन एक ही काम कर रहा है.. लेकिन एक चरम महत्वपूर्ण बिंदु और वास्तविकता जिसे हम अनदेखा कर रहे हैं, अर्थात फिल्म भावनाओं, विचारों को व्यक्त करने का सबसे प्रभावशाली चरण है, लेकिन यह एक ज्ञानवर्धक संगठन नहीं है, यह एक व्यवसाय है । निर्माता के करोड़ों रुपए फिल्म बनाने में खर्च होते हैं, आज सुपरस्टार सूर्य विजयन, सुपरस्टार धनुष सर्वोच्च पुरस्कार लेने वाले अभिनेताओं में से एक हैं, और ज्यादातर हिंदी फिल्में उनकी फिल्मों के रीमेक हैं । ये करोड़ो रूपये खर्च करने वाले उत्पादक लाभ देखकर ही निर्णय लेते हैं.. इसलिए भावनात्मक बधाई देना या सिर्फ पोस्ट, स्टेटस, पोस्ट करके फ्री होना हमारा काम नहीं है, लेकिन अम्बेडकर आंदोलन में हर कोई इनकी फिल्में देखे, दूसरों को प्रेरित करे खुद भी या खुद भी इनको फिल्में देखने ले जाना वास्तविक आवश्यकता है.. इसके अलावा इनको इन पोस्ट या स्टेटस तक सीमित करना गलती होगी.. वास्तव में अगर बाबासाहेब को फिल्म देखते समय कहीं भी दिखे तो , आँसुओं से भर आता है पर सुपरस्टार सूर्य विजयन और उनकी टीम. ये है सबसे खास हमारी फिल्म का नाम जय भीम

तभी तो ये और ऐसी कई फिल्में हैं, अगर सही मुआवजा मिल जाए तो तभी दूसरों की हिम्मत होगी.. वरना हम ये नाइंसाफी हैं.. ये आंदोलन खड़ा होना चाहिए..





Tags : Ambedkar movement consciously director Jay Bheem South Superstar Surya Vijayan Currently