imagesimagesimagesimages
Home >> इतिहास >> मूर्ति गौतम बुद्ध की नहीं बल्कि त्रि - बुद्ध की

मूर्ति गौतम बुद्ध की नहीं बल्कि त्रि - बुद्ध की

TPSG

Tuesday, October 13, 2020, 09:40 AM
tri buddha

घटना बिहार के वैशाली जिले के धरहरा गाँव की है। विद्यानंद सहनी को तालाब की उड़ाही में बुद्ध की एक बेशकीमती मूर्ति मिली है।

अखबार से पता चला कि बुद्ध की इस मूर्ति के तीन मुँह हैं, जबकि गौतम बुद्ध का तीन नहीं बल्कि एक ही मुँह था।

दरअसल यह मूर्ति गौतम बुद्ध की नहीं बल्कि त्रि - बुद्ध की है। त्रि - बुद्ध में ककुसंध, कोणागमन और कस्सप बुद्ध शामिल हैं।

त्रि - बुद्ध का उल्लेख हमें बर्मा के एक अभिलेख में मिलता है, जिसका जिक्र " द ग्लास पैलेस क्रानिकल " में है।

-बुध्दिष्ट इंटरनेशनल नेटवर्क





Tags : pond statue of Buddha Bihar district village incident