imagesimagesimagesimages
Home >> इतिहास >> Mahamaya vs Lakshmi

Mahamaya vs Lakshmi

TPSG

Thursday, October 14, 2021, 01:52 PM
mahamaya

फोटो को गौर से देखिए क्या गौड़ बंगाल मिलेगा?

साँची के मौर्य बुद्ध स्तूप की पहली तस्वीर है ।

वो महामाया देवी सिद्धार्थ गौतम बुद्ध की माँ है ।

और दूसरा हिन्दू वैदिक धर्म की लक्ष्मी का है ।

इसमें सब बराबर है ।

हाथ में फूल बगल में हाथी, सीट भी कमल की ।

साँची स्तूप कम से कम 2000 साल पहले होगा ।

जैसे बाजार में रीबोक लेबल की मांग होती है, वैसे ही कुछ दुष्ट लोग क्या करते हैं? रीबुक नामक लेबल के साथ एक उत्पाद लॉन्च करें ।

फिर ग्राहकों के बीच भ्रम होता है, फिर वे रीबोक के बदले रीबुक की ओर मुड़ जाते हैं,

इसी तरह वैदिक धर्म ने भी बुद्ध और उनकी सापेक्ष चीजों को, लोगों को अपने धर्म में घुसकर भ्रम पैदा किया कि वैदिक धर्म बुद्ध का है और लोगों में अज्ञान फैलाया । यही कारण है कि भारत से बुद्ध के विचार समाप्त हो जाते हैं ।

सत्यशोधक महेश शिंदे





Tags : religion Lakshmi Siddhartha Gautama Buddha Sanchi picture carefully