imagesimagesimagesimages
Home >> खास खबर >> समानता के नाम पर ढकोसले

समानता के नाम पर ढकोसले

TPSG

Friday, January 29, 2021, 02:04 PM
valmiki Jhanki

तस्वीर के ऊपर वाले हिस्से में जो शख्श नज़र आ रहा है,उसका नाम राजू वाल्मीकि है....नाम की लंबाई-चौड़ाई से ही आप कम्युनिटी के बारे में जान गए होंगे...राजू एक दिहाड़ी मजदूर हैं और जैसे तैसे पाई पाई जोड़कर,अपना मकान बनाने के लिए फ़िरोज़ाबाद (उत्तर प्रदेश) के एक गाँव मे एक प्लाट लिया था।

कुछ रोज पहले जब वे ईंट की ट्रॉली लेकर मकान बनाने के काम शुरू करने के लिए प्लाट पर पहुँचे.... तो गाँव के सर्वणों ने इन्हें घेर लिया...ब्रह्मदेव के मुख,छाती और पेट से जन्म लेने वाले ये सर्वण जिसमे महिलाएं भी शामिल थी...इनसे गाली-गलौज करने लगे,जातिसूचक शब्दो से इनके सम्मान को बढ़ाते हुए...इन्हें वार्निंग दे दी गयी है...की यहां किसी भी भंगी-चमार को बसने नही दिया जाएगा....तो शांति से जमीन छोड़कर चले जाओ...और ईंट से भरी ट्राली को गाँव से बाहर तक खदेड़ दिया....मुझे तो बड़ा दुख हुआ ये जानकर...कतई जहरीला दुख...क्योंकि ये एक तरफ तो इनसे बरसों से कहा जा रहा है की इस कम्युनिटी के स्वामी ने देश-दुनिया को श्री राम के बारे में बताया...रामायण लिखी....रामराज्य का ज्ञान दिया..महल से निकाले जाने पर माता सीता को अपने आश्रम में आसरा दिया...श्री राम के पुत्रों लव-कुश को पालन-पोषण किया...ये सब करने के बाद भी उनके लोगो के साथ ऐसा सलूक...बहुत नाइंसाफी है भाई..फिरकी घूमती हुई नजर आती है मुझे तो।

अब अगर ये कानून की मदद लेकर भी मकान बना भी लेते हैं तो इनके साथ हर रोज क्या सुलूक किया जाएगा अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं,गाँव में हुक्का-पानी बंद रहेगा ये तो तय है,हाथरस जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया ही जा सकता है।

तस्वीर के निचले हिस्से में जो नजर आ रहा है वो गणतंत्र दिवस पर इस कम्युनिटी के पूज्य गुरु जी वाल्मीकि.....अरे माफ कीजियेगा आजकल तो वे भगवान बन चुके हैं...तो इनके भगवान वाल्मीकि की झांकी है...जिसपे ये लोग आजकल चौड़े होकर घूम रहे हैं....इनको लगता है इन झांकियो में ही इज़्ज़त छिपी है.....बाकी इस देश मे जो इनका स्तर है,जो सच्चाई है....समानता के नाम पर जो ढकोसले हैं..दलितों पर बढ़ते हुए जो जुर्म हैं.....अधिकारों की जो लड़ाई है वो तो बस....सिर्फ मोह माया है।

असली फुल इज़्ज़त तो बस यही है....बस झांकिया निकालो और इन्हें नालियों-कूड़े में डालो।





Tags : village guess difficult every day law house build