imagesimagesimagesimages
Home >> खास खबर >> किस दिन क्या नहीं करना चाहिये

किस दिन क्या नहीं करना चाहिये

TPSG

Sunday, January 24, 2021, 09:16 AM
cutting

जिस तरह पाखंड और धर्मांधता में डूबे लोग विचार रखते हैं कि...

फला दिन में बाल कटिंग नहीं कराना चाहिए ।

फला दिन  बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए ।

फलाने दिन किसी के घर नहीं जाना चाहिए ।

फला दिन घर वापसी नहीं करनी चाहिए ।

फला दिन गाय को यह खिलाओ ।

फला दिन कुत्ते को यह खिलाओ ।

फला दिन बन्दर को वो खिलाओ ।

क्या उन धर्मांधों  और पाखंडीयों को यह भी पता है कि...

ऐसा कौन सा दिन है जिस दिन बच्चा पैदा नहीं होना चाहिए..?

या ऐसा कौन सा दिन है जब कहीं पर पड़ा हुआ धन/पैसा नहीं उठाना चाहिए..?

या ऐसा कोनसा दिन है आदमी को मरना नहीं चाहिए..?

क्या ऐसा भी कोई दिन है, जिस दिन कोई निर्मम हत्या नहीं होनी चाहिए..?

क्या ऐसा भी कोई दिन है, जिस दिन बलात्कार नहीं होना चाहिए..?

क्या ऐसा भी कोई दिन है, जिस दिन जाति/सम्प्रदाय के कारण किसी को पीटा न जाए ।

डूब मरना चाहिए उन लोगो को जिन्होंने ऐसे पाखंड को समाज में प्रचारित किया ।

जिसमे एक भी मानव हित नजर नहीं आता ।

पाखंड और धर्मान्धता पर थोड़ा चिन्तन मनन करें, सही लगे तो ढोते रहो.

और समझ आये कि यह सब व्यर्थ है, तो लात मारो इन पाखंडों को ।





Tags : society hypocrisy beaten