imagesimagesimagesimages
Home >> टीपीएसजी कार्यप्रणाली >> समता सैनिक दल की राज्य स्तरिय बैठक

समता सैनिक दल की राज्य स्तरिय बैठक

Narendra Shende
narendra.895@rediffmail.com
Wednesday, October 16, 2019, 02:46 PM
SSD

साथियों, जैसा कि प्रत्येक वर्ष की भांति हर वर्ष हम लोग समता सैनिक दल की राज्य स्तरिय बैठक आयोजित करते है। इस वर्ष भी हम लोगो ने समता सैनिक दल की राज्य स्तरिय बैठक आयोजित की है। इस वर्ष बैठक में काफी विलंब हुआ है, जिसके कई कारण है, सबसे बड़ा कारण इस वर्ष लगभग डेढ़ माह से लगातार बारिश का होना शामिल है, जब कभी बारिश रूक जाती थी तो उस समय हम लोग निश्चित समय की जानकारी नहीं होने के कारण बैठक नहीं रख पा रहे थे। इस बार हमनें तय कर लिया है कि 29 सितम्बर 2019 को रविवार के दिन बैठक रखी है।

साथियों, हम कब तक अपना समय गंवाते रहेगें। हमारे सामने सामाजिक रूप से तो कई चुनौतिया है, किन्तु इस समय समता सैनिक दल में जो बैठक रखी गई है, जिसमें कई चुनौतिया है, जिसे हमें जल्द ही हल करेंगे। 
   सबसे पहले चुनौती है - 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक सांची कैम्प की तैयारी। दूसरी चुनौती है भोपाल में मुख्य कार्यालय की स्थापना। 
सबसे पहले नवम्बर की तैयारी के लिये हम जितने पदाधिकारीगण है - वे इस सांची कैम्प के आयोजन के लिये अपनी ओर से कम से कम 1000 रूपये सांची के लिये देगें। फिर भी कुछ राशि कम पड़ जाये तो जिन्हे सांची की जिम्मेदारी दी गई है वे स्वयं अपने पास से राशि प्रदान कर इस आयोजन का सफल बनायेगे।
दूसरी चुनौती है - भोपाल में समता सैनिक दल का मुख्य कार्यालय तो इसके लिये समस्त एम.पी. के पदाधिकारी रूपये 100 रूपये मासिक प्रदान करेगें तथा प्रत्येक मार्शल केवल 20 रूपये महिना प्रदान करेगा। जिसके लिये फोन पे, गुगल पे या पेटीएम का उपयोग किया जावेगा। साथ ही समता सैनिक दल में वेबसाइड बनी हुई है, प्रत्येक व्यक्ति का दिये हुये राशि का हिसाब किताब मिलेगा और जहां खर्च किया गया है, उसका उल्लेख भी मिलेगा।





Tags : soon Samata Sainik Dal socially challenges Friends