imagesimagesimagesimages
Home >> बुद्धिज़्म >> पीपल

पीपल

TPSG

Saturday, June 13, 2020, 06:04 PM
 Ficus religiosa

जब बुद्ध थे, तब पीपल को पूरा यूरोप नहीं जानता था .....सेंट्रल अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र में तो पीपल 19 सदी के आखिरी दौर में पहुँचा।

बुद्ध के कई सदी बाद वनस्पतिविज्ञानियों ने पीपल का बटैनिकल नाम Ficus Religiosa रखा। यह नाम गौतम बुद्ध के कारण पड़ा।

पीपल का Sacred Fig नाम भी बुद्ध के कारण हुआ। अंग्रेजी में जो पीपल का नाम Bo Tree है, वह Bodhi Tree का संक्षिप्त रूप है। पीपल से वाकिफ न होने के कारण यूरोपीय भाषाओं में पीपल का कोई आरिजनल नाम नहीं है।

एशिया के वे देश बेहद ख़ुशनसीब हैं कि उन्हें पीपल से परिचय तब हो गया, जब वे धम्म के शरणागत हुए। गौतम बुद्ध के कारण पीपल को एशिया में पहचान मिली।

बुद्ध ने यह पीपल सिंधु घाटी की प्राक बौद्ध सभ्यता से अर्जित किए थे और उसे Tree of Awakening ( बोधिवृक्ष ) की ऊँचाई दी।

भारत के पड़ोसी देशों में से सर्वप्रथम पीपल श्रीलंका पहुँचा था। अशोक ने तीसरी सदी ई.पू. में श्रीलंका को बोधिवृक्ष से परिचय कराए।

फिर श्रीलंका के बाद फिलीपींस तथा सिंगापुर के लोग पीपल से परिचित हुए और कारवाँ चीन तक पहुँचा, जबकि चीन की प्राचीन सभ्यता के लोग पीपल से वाकिफ नहीं थे।





Tags : European original name Bodhi Tree abbreviation English Buddha Peepal