imagesimagesimagesimages
Home >> बुद्धिज़्म >> अशोक स्तंभ स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में

अशोक स्तंभ स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में

Rajendra Prasad Singh

Friday, September 6, 2019, 10:41 AM
Ashoka pillar

ठाणे के जिलाधिकारी कार्यालय के समीप कोर्ट नाका में पिछले रविवार को अशोक स्तंभ स्थापित हो गया है, शीघ्र ही लोकार्पण होगा।

दरअसल यह अशोक स्तंभ स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 1952 में स्थापित हुआ था, जो 1982 में क्षतिग्रस्त हो गया था।

फिर से उसी जगह नया अशोक स्तंभ स्थापित कर दिया गया है।

सात धातुओं से बना यह अशोक स्तंभ 32 फीट ऊँचा है। मूर्तिकार खानविलकर ने गढ़ा है।

मूर्तिकार खानविलकर ने दावा किया है कि स्तंभ की चमक 50 सालों तक बनी रहेगी।

विचार कीजिए कि सम्राट अशोक के बनाए स्तंभ की चमक 2250 साल बाद भी बनी हुई है।





Tags : damaged fighters Ashoka Pillar