imagesimagesimagesimages
Home >> लेखकिय >> कबीर ने कहीं नहीं

कबीर ने कहीं नहीं

Rajendra Prasad Singh

Saturday, June 13, 2020, 12:26 PM
Rajendra Prasad Singh

खैर ...कबीर ने कहीं नहीं ...कभी नहीं कहा है कि मेरे गुरू रामानंद हैं।

तो फिर सबसे पहले कौन कहा कि कबीर के गुरू रामानंद थे?

जो सबूत उपलब्ध है, उसके अनुसार सबसे पहले व्यास जी ने कहा कि कबीर के गुरू रामानंद थे।

व्यास जी ने क्या कहा? --- " साँचे साधु जु रामानंद....जाको सेवक कबीर धीर अति"।

अर्थात रामानंद सच्चे साधु थे और उनके सेवक अति धीर कबीर थे।

व्यास जी कौन थे?--- व्यास जी का असली नाम हरीराम शुक्ल बताया गया है, ओरछा के थे।

व्यास जी ने कबीर को रामानंद का चेला होने की बात उनकी मृत्यु के कोई 100 साल बाद बताई।

व्यास जी अब झूठ बोले या सच, कबीर तो मरने के बाद व्यास जी से कहने आएंगे नहीं कि मैं रामानंद का चेला नहीं हूँ।

व्यास जी के बाद न सिर्फ कबीर को बल्कि पीपा जी, सेन, रैदास और धन्ना को भी रामानंद का चेला बताए जाने की परंपरा चल पड़ी।

मगर इन पाँचों में से किसी ने भी रामानंद को अपना गुरू नहीं बताया।

उल्टे पीपा जी और धन्ना ने कबीर से अपने को प्रभावित बताया।

पीपा जी ने कबीर की प्रशंसा में लिखा---" जो कलि माँझ कबीर न होते। तौ ले बेद अरु कलियुग मिलि करि भगति रसातलि देते "।।

अर्थात यदि कलियुग में कबीर नहीं होते तो वेद और कलियुग मिलकर भक्ति को रसातल में पहुँचा देते।

और कविता के अंत में पीपा जी ने कबीर के प्रति श्रद्धा जताते हुए लिखा है कि कबीर से मैंने बहुत कुछ पाया है।

तो बहुत कुछ बातें न सिर्फ झूठी हैं बल्कि उल्टी भी हैं।





Tags : Ramanand nowhere Kabir