imagesimagesimagesimages
Home >> विचार >> निरंजन लांडगे

निरंजन लांडगे

TPSG

Saturday, June 15, 2019, 08:04 AM
karamchand gandhi

ब्राह्मणी धर्म के अनुसार मोहनदास करमचंद गांधी की जाति कौन सी है ? मोहनदास के पिता करमचंद इनकी जाति मोघी अर्थात बनिया है। मोहनदास के पिता करमचंद ने तीन शादियां की थी। तीनों बिबियों की मृत्यु हो गयी थी। सिर्फ पुतलीबाई (बालविधवा) ही जिंदा थी, उसी पुतलीबाई के पुत्र मोहनदास गांधी है। पुतलीबाई ब्राह्मण (वैष्णव पंथी) जाति की थी। अर्थात, गांधी के पिता बनिया है और माता ब्राह्मण बनियों के स्वातंत्रता को और एस.सी., एस.टी., ओबीसी को गुलाम रखने को ज्यादा महत्व दिया।
- निरंजन लांडगे

 





Tags : caste Karamchand father religion