imagesimagesimagesimages
Home >> सबक >> दान में नहीं होना चाहिए अंहकार

दान में नहीं होना चाहिए अंहकार

Sumedh Ramteke

Tuesday, June 25, 2019, 10:25 PM
Daan

दान में नहीं होना चाहिए अंहकार
एक अमीर आदमी था। वह निर्धनों व असहायों को पर्याप्त दान देता था। लेकिन जितना वह देता, उससे अधिक उसका बखान करता। इस कारण लेने वाले के दिल पर उसके अहसान का भार हो जाता था।
एक दिन वह किसी संत के पास मिलने गया। संत के सामने भी वह काफी देर तक आत्म प्रशंसा करता रहा। फिर उठते समय उसने अपने सहायक को संकेत किया। उसने तत्काल आगे बढ़कर संत के समक्ष रूपये से भरी थैली रख दी। संत ने अमीर की ओर प्रश्न सूचक दृष्टि से देखा, तो वह बोला, ‘पैसे की कमी के कारण आप अनेक कल्याणकारी कार्य कर नहीं पाते होंगे। मैंने सोचा कि आपकी कुछ मदद कर दूं।’ संत ने अमीर की बनावटी विनम्रता में छिपे अहंकार को समझकर कहा, ‘मुझे आपके धन की नहीं, आपकी आवश्यकता है।’ अमीर के लिए यह पहला अनुभव था जब किसी ने उसके दान को ठुकराया हो। उसे संत के व्यवहार पर हैरानी भी हुई और बुरा भी लगा। उसने कहा, ‘महात्मन्! आपने तो मेरे दान को व्यर्थ समझकर अस्वीकार कर दिया। ऐसा क्यों?’ उसकी बात सुनकर संत मुस्कुराए। फिर स्नेह से उसे समझाकर बोले, ‘सेठ! जिस दान के साथ दाता स्वयं को नहीं देता, वह मिट्टी के बराबर होता है। दान से आशय है - सम-विभाजन। दूसरे का हिस्सा अतिरिक्त धन के रूप में तुम्हारे पास है, वही तुम दान के रूप में लौटा रहे हो। फिर इसमें ‘मैंने दिया’ का अहंकार होना ही नहीं चाहिए। तुम जब इस भाव से दोगे, तो मैं अवश्य लूंगा। संत की गहरी बातों ने अमीर का जमीर जागृत कर दिया और उसने स्वयं की सोच में आवश्यक सुधार किया।
- संग्रहक - सुमेध रामटेके





Tags : front money immediately rise patience