imagesimagesimagesimages
Home >> समाचार >> धम्म चक्र प्रवर्तक दिवस पर नागपुर में पहुँचे लाखो अनुयायी

धम्म चक्र प्रवर्तक दिवस पर नागपुर में पहुँचे लाखो अनुयायी

TPSG

Wednesday, October 9, 2019, 11:38 AM

नागपुर: धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर नागपुर शहर के दीक्षाभूमि पर पुरे भारत से लाखों  अनुयायी दीक्षाभूमि पहुंच देश सहित विदेशो से भी कई अनुयायी दीक्षाभूमि में मौजूद हुए थे. उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड से हजारों अनुयायियों ने यहाँ शिरकत की. शुक्रवार से ही बड़ी तादाद में अनुयायियों के यहाँ आने का सिलसिला चलता रहा.

इनके रहने के लिए प्रशासन की ओर से दीक्षाभूमि के आस पास की स्कूलों और समाज भवनों में व्यवस्था की गई है. परिसर में खाने के स्टाल, पानी, भोजन दान की भी व्यवस्था की गई है.

14 अक्टूबर 1956 में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने नागपुर शहर के पवित्र दीक्षाभूमि पर अपने लाखों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी. जिसके बाद से हर वर्ष लाखों की तादाद में बौद्ध अनुयायी बाबासाहेब को और भगवान् बुद्ध को नमन करने और इनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने यहाँ पहुंचते है.





Tags : dhammachakra diwas nagpur Diksha bhumi