दूध गया नाली में Siddharth Bagde tpsg2011@gmail.com Friday, May 3, 2019, 04:53 PM दूध गया नाली में एक व्यक्ति चाय की बड़ी सी दूकान पर जाता है। वहां पर वह गर्मागरम एक गिलास दूध मांगता है। सेठ उससे कहता है आप कुर्सी पर बैठ जाइये अभी दूध लेकर आते है। थोडी देर में गर्मागरम दूध लेकर नौकर आता है। वह व्यक्ति दूध पीता है तो उसे लगता है कि इसमें शक्कर नहीं है, फिर भी वह दूध पी जाता है। जब वह दूकान मालिक के पास पैसे देने पहूंचता है तो वह 10 रूपये की बजाये 8 रूपये देने लगता है। तब सेठ कहता है - 8 रूपये नहीं 10 रूपये गिलास दूध है, तब वह व्यक्ति कहता है - दूध मंे शक्कर नहीं थी, इसलिये मैंने दो रूपये कम दे रहा हूँ। सेठ कहता है - नहीं, मैं आपको दो रूपये की शक्कर दे देता हूॅ, लेकिन 10 रूपये तो दूध के देने ही होगें। तब वह यूवक कहता है आप हाथ में ही शक्कर दे दो मैं ऐसे ही खाँ लेता हूँ। सेठ यूवक के हाथ में शक्कर दे देता है और वह यूवक शक्कर को मुंह में डाल लेता है और दूकान से बाहर आ जाता है। दूकान के बाहर सड़क पर वह लेट जाता है और इधर उधर लुढ़कने लगता है। सेठ उस युवक को ऐसा करते देख घबरा जाता है, वहां बहुत सी भीड़ लगने लगती है। सेठ ऐसा माहौल देखकर तत्काल नौकर को पास बुलाता है और कहता है - जाओ, जल्दी से 50 किलो दूध पीछे की नाली से बहा दो शायद उसमें कोई छिपकली गिर गई लगता है। नौकर जल्द ही पूरा दूध नाली में बहा देता है। सेठ जल्द ही उस युवक के पास जाता और उससे पूछता है - क्यों, भई कोई तकलीफ तो नहीं है तुम क्यों ऐसा कर रहे हो। युवक रूक जाता है और खड़े होकर कहता है - सेठ, आपकी दूकान से दूध पिया था, उसमें शक्कर नहीं थी मैंने बाद में शक्कर खाई थी अब दोनों को घोल रहा हूँ। सेठ सिर ठोक लेता है। - सिद्धार्थ बागड़े Tags : sugar person milk glass rupees instead shop owner