imagesimagesimagesimages
Home >> क्या आप जानते है >> लाहौर कांड का फैसला

लाहौर कांड का फैसला

TPSG

Wednesday, October 14, 2020, 01:46 PM
sahid

आज दिनांक 7 अक्टूबर 1930 को लाहौर कांड का फैसला सुनाया गया था

शहीद - ए - आजम भगत सिंह, शहीद सुखदेव और शहीद राजगुरु, को सांङर्स की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी।

1 - बटुकेश्वर दत्त

2 - शिव वर्मा

3 - जय देव कपूर

4 - विजय कुमार सिन्हा

5 - शहीद महावीर सिंह

6 - गयाप्रसाद

7 - किशोरी लाल

8 - कमलनाथ तिवारी

को आजीवन कारावास सजा - ए - काला पानी अंडमान की सजा सुनाई गई

कुंदनलाल को 7 साल कारावास की सजा

प्रेम दत्त जी को 5 साल कारावास की सजा सुनाई गई

बाकी तीन साथियों के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला इसलिए इन्हें सजा से मुक्त कर दिया गया।

1. जितेंद्रनाथ सान्याल

2. अजय घोष

3. देश राज

- जसबीर गिल





Tags : Shaheed Rajguru Shaheed Sukhdev Bhagat Singh