imagesimagesimagesimages
Home >> क्या आप जानते है >> रेड इंडियंस

रेड इंडियंस

Narendra Shende
narendra.895@rediffmail.com
Monday, February 15, 2021, 01:30 PM
Red Indians

सूट बूट में जो आदमी रोता हुआ खड़ा है, वह आप कल्‍पना कर सकते हैं कौन है? अमरीका के मूल मालिकों में से एक। आज अमरीका में जो गोरे और काले हैं, और आपस में अधिकारों और स्‍वतंत्रता के नाम पर लड़ते रहते हैं, वे कभी अमरीकी मूल के लोग थे ही नहीं। इंग्‍लैंड और यूरोप के कई देश, अपने अपराधियों को स्‍थाई सजा देने के लिए अमरीका का इस्‍तेमाल करते थे। इन अपराधियों ने अमरीका पर कब्‍जा करना शुरू किया।

वहां के मूल निवासी रेड इंडियंस हम भारतीयों की तरह बहुत ही सहिष्‍णु हुआ करते थे। उन्‍होंने कहा इतना बड़ा देश है, इतनी समृद्धि है, कुछ और लोग रह लेंगे तो क्‍या फर्क पड़ेगा। लोग आते गए, कब्‍जा करते गए, अपने साथ हब्शियों को गुलामों के रूप में लेकर आए, फिर गुलाम आजाद हो गए। दोनों मिलकर आज अमरीका पर कब्‍जा किए हुए हैं।

रेड इंडियंस का क्‍या हुआ?

जो हुआ वह इस तस्‍वीर में दिखाया जा रहा है। उन्‍हें जंगली सुअरों की तरह खोज खोजकर मारने लगे। आखिर में एक संधि के तहत मूल अमरीकी रेड इंडियन ने अमरीकी धरती पर अपना दावा छोड़ दिया और अमरीका के मालिक यूरोपीय अपराधी और बाद में गुलामों के रूप में पहुंचे हब्‍शी मिलकर बन गए। रेड इंडियन का प्रतिनिधि भरी सभा में रो रहा है, बाकी ठण्‍डे खून के साथ गिद्ध‍क्रिया में लगे हैं।

मूल अमरीकी रेड इंडियंस आज ‍विलुप्ति की कगार पर खड़े हैं। राजनीति क्रूर है, अर्थनीति क्रूर है, किताबत संप्रदाय क्रूर हैं... चाहे कबूतर की तरह आंखें छिपाए रखो। एक ‍दिन यह दृश्‍य ‍किसी सेक्‍युलर की भविष्‍य की पीढ़ी का होगा।





Tags : America Together captives possession people difference prosperity country such tolerant Indians