इत्तेफाक और निर्दोष विधायक Narendra Shende narendra.895@rediffmail.com Thursday, October 3, 2019, 01:28 PM इत्तेफाक और निर्दोष विधायक #_इत्तेफाक_1 • एक लड़की विधायक साहब के पास नौकरी मांगने जाती है और उसका रेप हो जाता है .... #_इत्तेफाक_2 • विधायक साहब के खिलाफ रेप का शिकायत दर्ज कराया जाता है ,पुलिस सबूत के अभाव में FIR दर्ज नही करती है .... #_इत्तेफाक_3 • लड़की जिस कोर्ट में उपस्थित होती है ,उसी दिन उसके पिता को ' आर्म्स एक्ट ' के तहत गिरफ्तार किया जाता है । जेल में बुरी तरीके से पीटा जाता है । #_इत्तेफाक_4 • लड़की परेशान होकर CM के आवास के सामने खुद को आग लगाकर sucide करने की कोशिश करती है ,उसी दिन जेल में उसकी पिता की मृत्यु हो जाती है । #_इत्तेफाक_5 • सरकार मीडिया और विपक्ष के दबाव में निर्दोष विधायक के खिलाफ CBI जांच बैठाती है ,FIR लिखा जाता है और निर्दोष विधायक को गिरफ्तार कर लिया जाता है । #_इत्तेफाक_6 • इसी बीच लड़की के चाचा भी गिरफ्तार हो जाते है ,गांव का एक व्यक्ति जो CBI का बड़ा गवाह था संदिग्ध हालत में मौत हो जाती है । #_इत्तेफाक_7 • अब लड़की के घर में लड़की ,मम्मी और एक मौसी बचती है जिन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाती है । एक ' महेंद्र ' नामक वकील लड़की पक्ष के साथ में खड़ा होकर केस लड़ता है । #_इतेफाक_8 • लड़की और वकील के परिवार को रोज धमकी मिलती है ,जान से मारने की और केस वापस लेने का प्रेशर दिया जाता है । #_इत्तेफाक_9 •जुलाई 2019 में लड़की ,वकील ,मम्मी और मौसी जेल में बन्द चाचा से मिलने जा रहे थे जहां एक तेज आती ट्रक उनकी गाड़ी को ठोक देती है । #_इत्तेफाक_10 • ट्रक का नम्बर प्लेट कालिख से पुता था ,और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी बिना अपने सीनियर को सूचित करें लड़की के परिवार से खुद को दूर रखते है ..." 👇 मेरा मानना है कि ये सारी घटनाएं #केवलइत्तेफाक हैं और #विधायकसाहबनिर्दोषहैं । बेहद शरीफ हैं जो लगातार चार बार अलग अलग पार्टियों कॉन्ग्रेस/SP/BSP/वर्तमान में BJP से विधायक हैं । सरकार से निवेदन है कि बेचारे विधायक जी निर्दोष हैं जिन्होंने जेल में ही रहकर इस बार सासंद को support देकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा निभाई थी । इस वजह से उन्हें छोड़ दिया जाये....... #अलविदा_बहन #उन्नावरेपपीड़िताअबनही_रही कोई ऐसा सोच भी नही सकता था कि न्याय के लिए एक बेटी को परिवार सहित मरना पड़ेगा। #ऑपरेशनट्रकसफल_हुआ अब कोई नई कहानी गढ़ी जाएगी,,महिला हितों के लिए लंबे लंबे भाषण दिए जाएंगे ! विधायक जी, योगी जी सहित पूरी यूपी सरकार को बधाई। यू पी पोलिस और सी बी आई के अधिकारियों को बहुत बहुत बधाई बहन अब अगले जन्म में कभी न आना इस देश में !! यहाँ ट्रक चढा़ देते हैं बलात्कार जैसे केश में ! Tags : while government different costalistic believe