imagesimagesimagesimages
Home >> माय वोईस >> लाख संगठन या पार्टी

लाख संगठन या पार्टी

TPSG

Wednesday, December 30, 2020, 08:08 PM
Orgnization

सम्मानित साथीयो आप सभी के समक्ष एक नया विषय लेकर आया हूं जो बहुजन समाज के लिए हितकारी साबित होगा साथियो हम लाख संगठन या पार्टी बना ले आपका उद्धार संभव नहीं है बल्कि दिन व दिन आपका शोषण बढ़ता जायेगा क्योंकि पार्टी या संगठन पर आप निर्भर रहते हैं और जब आप किसी व्यक्ति या पार्टी पर निर्भर रहते हैं तो आप का शोषण कैसे रुक सकता है ।आप अगर व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं तो खुद का परिवर्तन जरुरी है बिना खुद के परिवर्तन के आप व्यवस्था या समाज का परिवर्तन नहीं कर सकते व्यवस्था परिवर्तन के लिए आपके पास अटूट धन की जरुरत होती है जो हमारे समाज के पास नहीं है और धन कमाने के साधन नहीं है धन कमाने के लिए जरुरी है व्यपार अगर व्यपार नहीं है तो आप क्या दुनिया की कोई ताकत या शक्ति व्यवस्था परिवर्तन नहीं कर सकती है।दूसरा बल जो हमारे समाज के पास बिलकुल नहीं है एक संगठन या पार्टी को बल नहीं कहा जाता यह भी याद रखे बल्कि समाज एकता या कोमी एकता को बल कहा जाता है जो निरन्तर टूटती जा रही है जिसका मुख्य कारण नए नए संगठन पार्टी निर्माण होना है अगर आप को लगता है कि मैं गलत कह रहा हूं तो शांति और धैर्य के साथ शोचे तब आप अपने निर्णय मुझे बताये।तीसरा कारण बुद्धि जो हमारे समाज के पास बिलकुल नहीं है मेरा समाज एक शंख की भांति फुकने से बजता है मेरे समाज में खुद की शौच समझने की क्षमता नहीं है धैर्य नहीं है शांति नहीं है अगर आप व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं तो आप को शंख नहीं बल्कि खुद शौच विचार धैर्य शांति और बुद्धि से चलना होगा आपको नोकर नहीं मालिक बनने की सोच रखनी होगी आप को गर्मी के साथ नरमी भी पैदा करनी होगी।आपको सयंम पैदा करना होगा आपको विचार पैदा करना होगा आपको वाणी और व्यसनों पर कंट्रोल करना होगा और चौबीस घंटे बुद्धि से काम लेना होगा इन सब से आपका व्यवहार बनेगा और जब व्यहार बनेगा तभी आप एक सफल व्यपारी बन पाएंगे और तभी आप व्यवस्था परिवर्तन कर पाएंगे आपको काष्ट सिस्टम ख़त्म करना होगा अन्य जाती में रोटी बेटी का रिश्ता बनाना होगा तभी आप व्यवस्था परिवर्तन कर पाएंगे इसलिए बाबा साहब ने कहा था कि अपने घरों की दरवाजे या दीवारों पर लिख दो की हमे इस देश का शाशक बनना है ये जो कारन या विषय मेने बाबा साहब के सब्दो से जाँच परख और काफी शौच विचार गहन परिक्षण करने के बाद मुझे पता चला और मैने आपको समझाने के लिए ये विषय रखा आप लोगो की क्या प्रतिक्रया है मुझे बताये आपका अपना छोटा भाई महेंद्र अम्बेडकर बौद्ध जिला भिण्ड मध्य प्रदेश बहुजन अधिकार संघ प्रदेश प्रभारी 6263660179





Tags : salvation parties organizations together Bahujan society beneficial prove topic brought