आंबेडकर अनुयायी एक भिखारी से भी ज्यादा गए-बीते TPSG Monday, April 29, 2019, 08:03 AM आंबेडकर अनुयायी एक भिखारी से भी ज्यादा गए-बीते राम के नाम पर कुछ दे दो बाबा"* मैंने नजर उठा कर निर्विकार भाव से उसे देखा और बोला - "मैं राम को नहीं मानता" तो क्यों दे दूँ ? *उसने घुरकर मुझे देखा तो उसके बाद मैंने उसे प्रस्ताव दिया कि तुम "भगवान बुद्ध " के नाम पर मांगो तो मैं तुम्हें 10 रुपया दूँगा। इस पर वो मेरा मुँह ताकने लगा और ट्रेन के आसपास के लोग भी कौतूहल से हमें देखने लगे। फिर, मैंने अपने प्रस्ताव को और अधिक आकर्षक बनाते हुए कहा कि अगर वो बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर मांगेगा तो मैं उसे "50 रुपया" दूँगा। लेकिन, वो भिखारी इसके लिए तैयार नहीं हुआ और भुनभुनाते हुए चला गया। और, मैं भी मन ही मन "उसकी कट्टरता को भांपकर, पेपर पढ़ने लगा। लेकिन, इस घटना से मुझे ये सीख मिल गई कि एक भिखारी जिसके पास खाने को कुछ नहीं है और भीख मांगकर अपना जीवन-यापन करता है, वो भी "धन के कारण, अपने धर्म से समझौता" नहीं करता है। तो क्या हम आंबेडकर अनुयायी एक भिखारी से भी ज्यादा गए-बीते हैं, जो अपने निजी स्वार्थ (धन अथवा पद) की लालच में अपने धर्म और कौम से गद्दारी करने को हमेशा एक पैर पर खड़े रहते हैं ? - रोहित बिहारी - टीपीएसजी Tags : beggar followers Ambedkar