सामान्य जन विचार - जनवरी 2021 Narendra Shende narendra.895@rediffmail.com Friday, January 22, 2021, 10:02 PM हिन्दूओं को अपने ही लोग अंधविश्वास में धकेलकर तन, मन, धन लूटते हैं, मुर्ख बनाते हैं और लोग मान भी जाते हैं। - सिद्धार्थ बागड़े सम्राट अशोक के नाम पर प्रियदर्शी शब्द जोड़ा गया था और आज पुरे भारत मे पासी जाति के लोग अपने नाम पर प्रियदर्शी लिखते है, इसका मतलब पासी अशोक का वंशज है। - ब्रजेश रावत अडानी पर 4.5 लाख करोड़ रुपये का बैंक का कर्ज है जो एनपीए में डाला गया है जबकि 2016 से हर दूसरे साल उसकी संपत्ति दोगुना बढ़ रही है, तो वह बैंक का कर्ज क्यों नहीं चुका देता: सुब्रमण्यम स्वामी पुष्यमित्र शुंग ने 2000 आंतकवादीयों की सेना बनवाई थी, जिसे उसका मंत्री ब्राह्मण पतंजलि उसके महाभाष्य में "पुष्यमानव सेना" कहता है| (महाभाष्य, VII. 2.23) इस सेना की मदद से पुष्यमित्र ने बृहद्रथ मौर्य की हत्या कर दी थी| - प्रताप चाटसे जिसने कभी सोने की लंका जीती थी उसने भी कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन चंदे के पैसे से गुजारा करना पड़ेगा । - सुधीर कुमार जाटव इस साल नहीं छपेगा बजट, आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, मतलब कुछ छापने लायक ही नहीं बचा, सब बेच चुके हैं। - प्रताप चाटसे दलित अपने हक के लिए लड़े तो *उग्रवाद* आदिवासी अपने हक के लिए लड़े तो *नक्सलवाद* मुस्लिम अपने हक के लिए लड़े तो *आतंकवाद* पिछड़ा अपने हक के लिए लड़े तो *जातिवाद* और सवर्ण अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी करे वो *राष्ट्रवाद* - अजय नारनवरे बुद्धा के आंदोलन के बाद पहिली बार किसान आंदोलन के माध्यमसे शूद्रों ने ब्राह्मणवाद और पूंजीवाद के विरोध में इतना व्यापक और बृहद विद्रोह किया है। - अमित नरवडे NDtvका रवीश कुमार पांडेय ऐसा पत्रकार हैं जिसे interview देने से मोदी को डर लगता है और वामन मेश्राम का interview लेने से रवीश को... - सुधीर कुमार जाटव अगर आपके पास डमरू, चिमटा, कमंडल और त्रिशूल है, तो 2000 पेंशन पक्की, अगर गलती से भी डिग्री है, तो कड़ाही तेल का जुगाड़ कर लें। अंधेर नगरी चौपट राजा। - सिद्धार्थ बागड़े Tags : believe wealth mind body plunder superstition people own