imagesimagesimagesimages
Home >> समाचार >> माधवराव रँगारे वेलफेयर सोसाइटी प्रेसीडेंट आयु राहुल रँगारे जी द्वारा दिया गया यूरोपियन देशो से आये प्रतिनिधि मंडल को मोमेंटो

माधवराव रँगारे वेलफेयर सोसाइटी प्रेसीडेंट आयु राहुल रँगारे जी द्वारा दिया गया यूरोपियन देशो से आये प्रतिनिधि मंडल को मोमेंटो

TPSG

Thursday, October 17, 2019, 02:28 AM

ग्राम रिधोरा ( सौसर ) में माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पधारे यूरोपियन देश(नॉर्वे और नीदरलैंड से आये प्रतिनिधि मंडल का स्वागत एवं सम्मान किया गया साथ ही उन्हें सोसाइटी द्वारा प्रतीक चिन्ह व स्मारिका भी प्रदान की इस अवसर पर बच्चो द्वारा रंगारंग प्रस्तुति ने विदेशी मेहमानों को गदगद कर दिया !

इस से पूर्व डेलिगेट्स द्वारा भगवान बुद्ध डॉ बाबासाहब एवं स्व माधवराव रंगारे जी के छाया चित्र पर पुष्प हार पहनाकर उन्हें नमन किया गया !

इस अवसर पर माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसीडेंट आयु राहुल रंगारे जी (डायरेक्टर कौटिल्य अकैडमी भोपाल , छिन्दवाड़ा व बालाघाट शाखा) ने बताया ये प्रतिनिधि मंडल आइनेप 2019 (इंडिया नीदरलैंड एक्सचेंज प्रोग्राम 2019) के लिए पांढुर्णा आये थे!





Tags : european delegates inep 2019 rahul rangare ridhora Madhaorao welfare society