गर्मी शुरू हो गई हैं TPSG Tuesday, April 30, 2019, 03:56 PM गर्मी शुरू हो गई हैं क्या आप अपने तीन दोस्तो को ये समझा सकते हे कि कभी कोई विदेशी कोल्ड्रिंक्स नहीं पीना और वो भी तीन लोगो को समझाये कि गर्मियों में सिर्फ नींबू-पानी, नींबू शरबत या फिर नारियल पानी पिएँ नींबू और नारियल सेहत से भरपूर होते है और उगाते-पकाते भी भारत के किसान हैं। मतलब सेहत भी बनेगी और अपने देश का पैसा देश में ही रहेगा। यदि भारत की 121 करोड़ लोगों में से सिर्फ 10 प्रतिशत लोग प्रतिदिन 10 रुपये का रस पियें तो महीने भर मे होता है लगभग रूपये 3600 करोड़ । अगर आप कोका कोला या पेप्सी पीते हैँ तो ये रूपये 3600 करोड़ देश के बाहर चले जायेँगे, क्योकि ये लुटेरी विदेशी कंपनियाँ हैं। वैसे आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस आकलन में कमी है, क्योंकि कोका कोला, पेप्सी जैसी कंपनियाँ लगभग रूपये 7000 करोड़ से ज्यादा लूट लेती हैं। आपसे अनुरोध है की इस गर्मी में आप गन्ने, नारियल, आम का पना, फलों के रस आदि को अपनायेँ और देश का रूपये 7000 करोड़ बचाकर हमारे किसानों को दें। किसान आत्महत्या नहीं करेंगे। अगर हम सब कोका कोला, पेप्सी को छोड दे तो फलों के रस के धंधे से रूपये 1 करोड़ लोगो को रोजगार मिलेगा और 10 रूपये के रस का ग्लास 5 रूपये में ही मिलेगा। पेप्सी- कोक की एक बोतल मे भरे हुए जहर की फैक्टरी कीमत कितनी है ? लागत 70 पैसे और बिकती कितने में है औसतन रूपये 10 रुपये में। Tags : India farmers summer water coconut juice lemon drink foreign friends