imagesimagesimagesimages
Home >> सबक >> संगठन

संगठन

Narendra Shende
narendra.895@rediffmail.com
Thursday, January 7, 2021, 09:03 PM
Organization

संगठन

एक आदमी था जो हमेशा अपने संगठन में सक्रिय रहता था उसको सभी जानते थे बड़ा मान सम्मान मिलता था, अचानक किसी कारण वश वह निष्क्रिय रहने लगा, मिलना- जुलना बंद कर दिया और संगठन से दूर हो गया *…*…

कुछ सप्ताह पश्चात एक बहुत ही ठंडी रात में उस संगठन के मुखिया ने उससे मिलने का फैसला किया, मुखिया उस आदमी के घर गया और पाया कि आदमी घर पर अकेला ही था एक बोरसी में जलती हुई लकड़ियों की लौ के सामने बैठा आराम से आग ताप रहा था उस आदमी ने आगंतुक मुखिया का बड़ी खामोशी से स्वागत किया *…*…

दोनों चुपचाप बैठे रहे केवल आग की लपटों को ऊपर तक उठते हुए ही देखते रहे *कुछ देर के बाद मुखिया ने बिना कुछ बोले* उन अंगारों में से एक लकड़ी जिसमें लौ उठ रही थी (जल रही थी) उसे उठाकर किनारे पर रख दिया और फिर से शांत बैठ गया *…*…

मेजबान हर चीज पर ध्यान दे रहा था लंबे समय से अकेला होने के कारण मन ही मन आनंदित भी हो रहा था कि वह आज अपने संगठन के मुखिया के साथ है लेकिन उसने देखा कि अलग की हुई लकड़ी की आग की लौ धीरे धीरे कम हो रही है *कुछ देर में आग बिल्कुल बुझ गई* उसमें कोई ताप नहीं बचा उस लकड़ी से आग की चमक जल्द ही बाहर निकल गई *…*…

कुछ समय पूर्व जो उस लकड़ी में उज्ज्वल प्रकाश था और आग की तपन थी *वह अब एक काले और मृत टुकड़े से ज्यादा कुछ शेष न था …*…

इस बीच … दोनों मित्रों ने एक दूसरे का बहुत ही संक्षिप्त अभिवादन किया *कम से कम शब्द बोले* जाने  से पहले मुखिया ने अलग की हुई बेकार लकड़ी को उठाया और फिर से आग के बीच में रख दिया *वह लकड़ी फिर से सुलग कर लौ बनकर जलने लगी* और चारों ओर रोशनी तथा ताप बिखेरने लगी *…*…

जब आदमी, मुखिया को छोड़ने के लिए दरवाजे तक पहुंचा तो उसने मुखिया से कहा मेरे घर आकर मुलाकात करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद *…*…

आज आपने बिना कुछ बात किए ही एक सुंदर पाठ पढ़ाया है कि अकेले व्यक्ति का कोई अस्तित्व नहीं होता *संगठन का साथ मिलने पर ही वह चमकता है* और रोशनी बिखेरता है, संगठन से अलग होते ही वह बाहर रखी लकड़ी की भाँति बुझ जाता है *

कहानी संग्रहक - विशाल कड़वे





Tags : quietly visitor comfortably borsi home house organization night