imagesimagesimagesimages
Home >> सबक >> संयम और सभ्यता

संयम और सभ्यता

Sumedh Ramteke

Monday, March 22, 2021, 08:10 PM
Sayam

एक बार एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन ने कहा कि अमिताभ बच्चन का सार्थक सिनेमा में ख़ास योगदान नहीं रहा क्योंकि वो विशुद्ध व्यावसायिक अभिनेता हैं।

इसके बाद एक पत्रकार ने अमिताभ बच्चन को यह बात बताई और उनकी प्रतिक्रिया चाही. बच्चन ने कहा" जब नसीरुद्दीन शाह के जैसा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अभिनेता कुछ कहता है तो आत्म मंथन करना चाहिये, प्रतिक्रिया नहीं देना चाहिये ".

बहुत पहले दिलीप कुमार से किसी पत्रकार के कहा कि राज कपूर ने उनके बारे में कोई बयान दिया है और उसके बारे में दिलीप कुमार क्या कहना चाहते हैं

दिलीप कुमार ने कहा कि राज उनके बहुत प्रिय मित्र हैं और वो दिलीप कुमार के बारे में कुछ भी कह सकते हैं.

एक दफा गुलज़ार से किसी ने उनके पांच सबसे पसंदीदा गीतकारों के नाम पूछे-

गुलज़ार ने पांच गीतकार गिनवा दिये, उसमे जावेद अख़्तर का नाम नहीं था.

फिर क्या था एक पत्रकार ने ये बात जावेद अख़्तर को बताई और प्रतिक्रिया चाही.

जावेद अख़्तर ने कहा"इस बात पर बस मैं ये कह सकता हूँ कि गुलज़ार साहब की लिस्ट में जगह पाने के लिए मुझे अभी और मेहनत करना होगा ".

बोलना और प्रतिक्रिया करना ज़रूरी है लेकिन संयम और सभ्यता का दामन नहीं छूटना चाहिये.





Tags : himself Nasiruddin Shah international Amitabh Bachchan journalist