imagesimagesimagesimages
Home >> सबक >> अंधविश्वास मानवता का दुश्मन

अंधविश्वास मानवता का दुश्मन

Sumedh Ramteke

Monday, March 22, 2021, 04:17 PM
andhvishvash

अंधविश्वास मानवता का दुश्मन

तमिलनाडु के एक श्रद्धालु ने भगवान वेंकटेश्वर की मंदिर में साडे तीन किलो सोने की आभूषण दान में दिए।  असल में कॉविड से पीड़ित होने के पश्चात उन्होंने मुराद पूरी होने पर यह दान दिया । अब सवाल पैदा होता है कि मनुवादियों से देश का कल्याण कैसे होगा ।जब वह व्यक्ति बहुत सीरियस बीमार थे तो हॉस्पिटल में एडमिट हुए।  फिर डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने उसका पूर्ण रूप से इलाज किया । तो कुल मिलाकर यह कहना चाहता हूं कि डॉक्टरों और नर्सों के अथक प्रयास से भी ठीक हो गए और दान देने मंदिर चले गए ।

वह जब हॉस्पिटल में ठीक हुए थे तो उन्होंने दान हॉस्पिटल को क्यों नहीं दिया । उनके ठीक होने में मंदिर का क्या योगदान था । जब हॉस्पिटल की स्टाफ की अथक मेहनत से वह ठीक हुए थे , तो होना तो यह चाहिए था कि वह हॉस्पिटल बनवाने के लिए या डॉक्टर या नर्सों के कल्याण के लिए दान को देते तो कितना अच्छा होता। 





Tags : charity staff hospital recovery contribute temple donation hospital