imagesimagesimagesimages
Home >> समाचार >> तैयार लड्डू सड़क पर फेंक दिए

तैयार लड्डू सड़क पर फेंक दिए

Ajay Narnavre

Friday, July 2, 2021, 08:52 AM
Hanumangadi

हनुमानगढ़ी, अयोध्या में पुजारियों ने दुकानदारो के चढ़ावा के लिए तैयार लड्डू सड़क पर फेंक दिए क्योंकि पुजारी चाहते हैं कि भक्त कैश का चढ़ावा करें न कि लड्डू का। क्योंकि चढ़ाया गया लड्डू तो प्रसाद के रूप में भक्तो को बाँट दिया जाता है परंतु यदि नकद रकम चढ़ाते है तो वह पुजारियो की निजी आय हो जाती है।
अब तो आप समझ गये होंगे कि पुजारियो पंडो का असली खेल तो चढ़ावे का पैसा है न की आस्था से ईश्वर को चढ़ाया फूलमाला या लड्डू।
क्योंकि भगवान लड्डू तो खा नही सकते है लेकिन पैसा, सोना, चांदी, जेवरात का चढ़ावा तो पुजारियो का अपना हो जाता है यही कारण है देश के बड़े बड़े मंदिरो में अकूत संपत्ति भरी पडी है जिसके मालिक यही पण्डे पुजारी जो है।
अब आप ईश्वर के नाम पर लोगो को कैसे मुर्ख बनाया जाता है इसे समझ गए होंगे। इसलिए पहले तो मंदिर में जाना ही मूर्खता है अगर जाए भी तो केवल अगरबत्ती और फूल चढ़ाईये पैसा नही।





Tags : distributed laddus devotees road shopkeeper priests Ayodhya Hanumangarhi