imagesimagesimagesimages
Home >> इतिहास >> पुथूर गांव के नज़दीक मिली बुद्ध मूर्ति 

पुथूर गांव के नज़दीक मिली बुद्ध मूर्ति 

TPSG

Wednesday, August 7, 2019, 08:04 AM
Buddh Murti, Puthur Village

पुथूर गांव के नज़दीक मिली बुद्ध मूर्ति 
Buddha idol found in Puthur village, Thiruvarur, dist. Tamilnadu

सन् 2000 में तमिलनाडु में थिरूवरूर जिले में पुथूर गाँव के पास तिरूनेलिक्कवल रेल्वे स्टेशन के पास, एक टंकी के लिए खुदाई काम शुरू था, तब वहां एक काले पाषाण की बुद्ध मूर्ति प्राप्त हुई। ये ख़बर पुरातत्व विभाग के बी. जांबूलिंगम को कुछ दिनों बाद मिली। वे 25 कि.मी.दूर उस गाँव साइकिल से पहुंचे।

ग्रामीणों ने बुद्धमूर्ति की स्थापना एक पेड़ के नीचे कर दी थी। मूर्ति के माथे और छाती पर भस्म की पट्टियां लगा रखी थीं। वहां गांववालों ने वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध -पूजन किया था। मंद स्मित और ध्यानस्थ ये बुद्ध प्रतिमा अत्यंत सुंदर है।

बी. जांबूलिंगम को ऐसा भी ज्ञात हुआ कि अगर कोई 
कुमारी इस मूर्ति की पूजा करें तो उसका विवाह जल्दी हो जाता है, ऐसी स्थानीय लोगों की मान्यता है। बुद्ध मूर्ति 
शायद इसी विश्वास के चलते सुरक्षित रही।

11वीं -12वीं शताब्दी में चोल शासकों की समकालीन ये मूर्ति थिरूवरूर संग्रहालय में स्थानांरित की गई है।

------------------संजय सावंत 
राजेंद्र गायकवाड़ 





Tags : bicycle village Department Archaeological district railway excavation