एलोरा गुफा TPSG Thursday, August 6, 2020, 09:52 AM यह एलोरा गुफा है। जहाँ प्राचीन बौद्ध गुफाएं है। गुफा नंबर 10 को विश्कर्मा गुफा कहा जाता है। जेम्स बर्ग महोदय का मानना है कि वज्रपाणि की मूर्ति एलोरा गुफा में है बाद में ब्राम्हणो ने बौद्ध कला से ढेर सारी चोरियां की। एलोरा में बौद्ध संकल्पना को भले ही ब्राम्हणो ने बिगाड़ दी हो लेकिन ढेढ शब्द यह निर्विवाद रूप से थेर संकल्पना ही विकृत रूप है। थेर या स्थविरवाद यह प्रसिद्ध है। ढेढ यह पाली भाषा का थेर शब्द का विकृत शब्द है।जो देशभर में अछूतों के लिए इस्तेमाल किया जाता था। अछूत मूलतः बौद्ध है बदले की भावना में ब्राम्हणो ने उन्हें अछूत बनाया। ओबीसी भी बौद्ध ही है उन्हें ब्राम्हणो ने शूद्र बनाकर ब्राम्हणवाद का बोजा ढोने के लिए इस्तेमाल किया है। बहुजन समाज को जगाना होगा,समझाना होगा।जागृति बहुत जरूरी है। विश्वकर्मा यह संकल्पना मूलतः बौद्ध है। लोहार या सुतार को आजकल विश्वकर्मा कहा जाता है। निर्वाणगति को गुफा नंबर 10 में दर्शाया गया है। चैत्य की डिजाइन निर्वाण का महत्व दर्शाता है। जो भी हो संकल्पना भले ही बिगाड़ी गई लेकिन मूल बुद्ध धम्म शुद्ध ही रहा। -प्रो.विलास खरात। Tags : country untouchable Pali language word concept undeniably halfway