imagesimagesimagesimages
Home >> इतिहास >> भटिंडा किला

भटिंडा किला

TPSG

Tuesday, September 21, 2021, 09:48 AM
Bathinda Fort

अपरिचित बौद्ध सम्राट "कनिष्क" निर्मित भटिंडा किला(पंजाब)....

1900 साल पहले कुषाण राजवंश के महापराक्रमी बौद्ध सम्राट "कनिष्क" ने यह भटिंडा का ईंटों का किला बनवाया था,कनिष्क का राज भारत सहित सारे मध्य आशिया पर था,भारत मे मथुरा इनकी राजधानी थी.सारे आशिया मे कनिष्क ने बौद्ध धम्म का प्रचार किया था.गांधार बौद्ध कला-स्थापथ्य इनी की देन है.भारत के कुछ नकली तथाकथित इतिहासकारो ने छुपाये हुए कनिष्क एक और महान बौद्ध सम्राट है.

यह भटिंडा किले को भारत का सबसे पुराना किला कहा जाता है,उसकी बनावट नन्ही- नन्ही ईंटों से करवायी है,भारत मे ईंटों का भव्य -दिव्य यह एकमात्र किला है,बाद मे दुसरे राजाओ ने इसका पुनर्निर्माण किया,इसकी ऊंचाई 118 फीट है,फिलहाल इसके अंदर दो गुरुद्वारे मौजूद है,रजीया सुल्तान को भी यहा पर ही बंदी किया गया था.

प्रविण साळुंके

नालासोपारा(बुद्धभूमी)





Tags : Buddhism India Central Asia Bhatinda emperor mighty Buddhist