गोतम बुध थाईलैंड में जन्म Rajendra Prasad Singh Friday, September 6, 2019, 09:29 AM किसी ने कह दिया कि गोतम बुध थाईलैंड में जन्म लिए थे। उसने यह नहीं सोचा कि बुध पालि माहौल में जन्म लिए थे। उनका नाम, पता सब पालि में है। वे पालि बोलते थे। पालि बोलते - बोलते बूढ़े हुए और गुजर भी गए। छठी सदी ईसा पूर्व में जब बुध थे, तब भारत को छोड़कर दुनिया में कहीं भी पालि नहीं बोली जाती थी। बुध सिर्फ भारत में पैदा हो सकते हैं। इसलिए कि भारत के पास पालि थी। पालि की लिपि धम्मी थी और भारत में जब धम्म लिपि थी, तब थाईलैंड में लिपि का जन्म भी नहीं हुआ था। थाईलैंड की प्राचीन लिपि बोरोमात धम्म लिपि की नकल है। बौद्ध धम्म भारत से थाईलैंड गया, न कि थाईलैंड से भारत आया। Tags : away Pali address environment Thailand Somebody