जगन्नाथ का मंदिर Rajendra Prasad Singh Saturday, August 24, 2024, 01:31 PM महाराष्ट्र के भंडारा जिले में पवनी है. पवनी के दक्षिण में मिट्टी का टीला है. टीला के ऊपर जगन्नाथ का मंदिर है. (चित्र 1) बात 1969 ईस्वी की है. नागपुर विश्वविद्यालय ने टीला की खुदाई की. खुदाई से पता चला कि जगन्नाथ का मंदिर एक बौद्ध स्तूप के ऊपर बना है. स्तूप बहुत शानदार था. 38 मीटर से अधिक तो इसका व्यास है. चार बुलंद तोरण-द्वार थे. मूल स्तूप तीसरी सदी ईसा पूर्व में बना था. बाद में और विकसित हुआ. स्तूप के बहुत सारे अवशेष मिले हैं. संग्रहालय में संरक्षित किए गए हैं. स्तूप का एक सुंदर स्तंभ भी मिला है. स्तंभ पर मुचलिंद नाग तथागत के सिंहासन की रक्षा कर रहे हैं.( चित्र 2) Tags : temple of Jagannath Maharashtra Bhandara district Pawani