हरियाणा का बद्री क्षेत्र Rajendra Prasad Singh Saturday, September 7, 2019, 09:04 AM हरियाणा के यमुनानगर जिले की शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में आदि बद्री क्षेत्र है। अनुमानकारों ने अनुमान किया कि वेदों में वर्णित सरस्वती नदी का उत्पत्ति स्थान यही आदि बद्री है। बस क्या था? सरस्वती नदी के उत्पत्ति स्थान की खोज में खुदाई आरंभ हुई । तीन जगहों की खुदाई हुई - एबीआर-1, एबीआर- 2, और एबीआर- 3। तीनों जगह पर बौद्ध सभ्यता के विराट सबूत मिले - विशाल बौद्ध महाविहार, बौद्ध स्तूप, बुद्ध की मूर्ति, दाँतों का सेट, हड्डियाँ! आर्कियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डाॅ. संजय कुमार मंजू ने बताया कि आदि बद्री मूलतः बौद्ध क्षेत्र है। पूरा क्षेत्र एक वर्ग किलोमीटर का है, जिसमें अनेक छोटे- बड़े बौद्ध स्तूप मौजूद हैं। जब सरस्वती नदी की खोज में विस्तृत बौद्ध क्षेत्र मिलने लगा, तब खुदाई बंद कर दी गई बगैर इस बात पर विचार किए कि आदि बद्री कौन था? आप भी पढ़िए कि सरस्वती नदी के उत्पत्ति स्थान की खुदाई में क्या मिला? Tags : bones teeth Buddha statue Buddhist stupa monastery civilization Saraswati river. evidence origin