imagesimagesimagesimages
Home >> इतिहास >> मुअनजोदड़ो में बौद्ध स्तूप

मुअनजोदड़ो में बौद्ध स्तूप

Pratap Chatse

Monday, September 22, 2025, 07:39 AM
mohanjodaro

मुअनजोदड़ो में बौद्ध स्तूप है. बगैर बौद्ध-स्थल हुए स्तूप हो नहीं सकता. मुअनजोदड़ो बौद्ध-स्थल है. तय है.

मुअनजोदड़ो का स्तूप कुषाण काल का हो नहीं सकता. कुषाण कालीन स्तूपों का कोई लक्षण इसमें है ही नहीं.

ईंटें इसकी कुषाण काल की नहीं हैं. इसके भीतर जो सामग्रियां मिली हैं, वे भी कुषाण कालीन नहीं हैं.

कुषाण काल के स्तूपों में नक्काशीदार पत्थर लगे हैं। बुद्ध और बोधिसत्व की छवियां बनी हैं. इस स्तूप में ऐसा कुछ भी नहीं है.

कुषाण कालीन मिले सिक्कों के आधार पर इतिहासकार इसे कुषाण काल का बता रहे हैं, जबकि सिक्कों का इतिहास और स्तूप का इतिहास अलग-अलग कालखंड का है.





Tags : Buddhist site Mohenjo-daro Buddhist stupa