imagesimagesimagesimages
Home >> इतिहास >> भैंसासुर उर्फ महिषासुर का स्मारक

भैंसासुर उर्फ महिषासुर का स्मारक

Rajendra Prasad Singh

Wednesday, October 14, 2020, 10:07 AM
Mahisahur

भैंसासुर उर्फ महिषासुर का यह स्मारक उत्तर प्रदेश के महोबा उपमंडल, चौका तट कुलपहाड़ क्षेत्र में स्थित है। इसकी खोज 14 जनवरी, 1924 को हुई थी।

पुरातत्व विभाग ने लिखा है कि इस स्मारक को क्षति पहुँचाने पर एक लाख रुपए का जुर्माना अथवा दो वर्ष के कारावास की सजा होगी।

भैंसासुर उर्फ महिषासुर के स्मारक को क्षति पहुँचाने पर जब इतना भारी जुर्माना है तो फिर प्रत्येक वर्ष उसकी हत्या का जश्न मनाए जाने का क्या औचित्य है?

( प्रमोद रंजन और पीयूष बाबेले से साभार )





Tags : region Kulpahar Uttar Pradesh Mahishasura alias Bhainsasur monument